
बेशकीमती जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण
उज्जैन। हरीफाटक ब्रिज से लेकर वाकणकर ब्रिज के पास स्थित लगभग 02 हेक्टेयर के करीब शासकीय भूमि पर विगत कई वर्षों से कतिपय लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करते हुए लगभग 213 दुकानों का निर्माण कर लिया गया था।शुक्रवार को नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के समन्वय से उक्त अवैध निर्माण को
उज्जैन। हरीफाटक ब्रिज से लेकर वाकणकर ब्रिज के पास स्थित लगभग 02 हेक्टेयर के करीब शासकीय भूमि पर विगत कई वर्षों से कतिपय लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करते हुए लगभग 213 दुकानों का निर्माण कर लिया गया था।
शुक्रवार को नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के समन्वय से उक्त अवैध निर्माण को 12 जेसीबी, 04 डंपर, 10 ट्रेक्टर ट्राली के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल संपूर्ण अमले के साथ पूरे समय फील्ड में उपस्थित रहकर मार्गदर्शन करते रहे, आपके द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण हटाए जाने के पश्चात् उक्त भूमि पर स्मार्ट सिटी द्वारा विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए अर्बन फॉरेस्ट गार्डन, पीछे स्थित शिप्रा नदी पर घाट एवं सौंदर्यीकरण के कार्य, हाकार्स जोन एवं पार्किंग बनाई जाएगी।
कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त सुबोध जैन कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन एवं नगर निगम रिमूवल गैंग उपस्थित रही।
रिपोर्ट – आसिफ खान