
कांग्रेस ने जलाया पाकिस्तान का पुतला
उज्जैन। देश विरोधी नारे लगाने वाले की कड़ी भर्त्सना कांग्रेस ने की है। इसी के विरोध में इंदिरा नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया पुतला दहन आगर रोड पर आगर नाका नंबर 5 पर किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के हाफिज कुरेशी, सैयद हाजी, बालू सेन, अशोक भाटी, सलीम
उज्जैन। देश विरोधी नारे लगाने वाले की कड़ी भर्त्सना कांग्रेस ने की है। इसी के विरोध में इंदिरा नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया पुतला दहन आगर रोड पर आगर नाका नंबर 5 पर किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के हाफिज कुरेशी, सैयद हाजी, बालू सेन, अशोक भाटी, सलीम भाई, भरत शंकर जोशी, सुनील कछवाय, असलम लाला, अशफाक उल्ला, वसीम भाई, बंटी हनीफ शेख, आलम लाला, अर्जुन मालवीय, छोटेलाल मंडलोई, राजू तोमर, खालिक नागौरी, मुकुल घुरैया, जगदीश गुजराती, शहजाद भाई, जुबेर बाबा नंदकिशोर भाटी सरदार सिंह, फिरोज भाई, इरफान भाई, सादिक भाई, हाजी उमर, अजर भाई समेत कांग्रेस के एवं ब्लॉक के नेता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
रिपोर्ट – आसिफ खान
Related Posts
