
जयनगर इस्लामपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
मधुबनी बिहार :- जिले के जयनगर थाना अंतर्गत भेलबा टोला स्थित इस्लामपुर गांव वार्ड नंबर 16 में जमीनी विवाद को लेकर आज अहले सुबह दो पक्षों में जमकर हुई खूनी झड़प । इस घटना में दोनों पक्षों से 5 लोग लोग घायल हुए । सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर में भर्ती कराया गया
मधुबनी बिहार :- जिले के जयनगर थाना अंतर्गत भेलबा टोला स्थित इस्लामपुर गांव वार्ड नंबर 16 में जमीनी विवाद को लेकर आज अहले सुबह दो पक्षों में जमकर हुई खूनी झड़प । इस घटना में दोनों पक्षों से 5 लोग लोग घायल हुए । सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर में भर्ती कराया गया है।
सभी लोगों को बेहतर चिकित्सा रेफरल अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सक व कर्मी दे रहे है। एक को छोड़ सभी घायल लोग खतरे से बाहर बताया जा रहा है ।एक कि स्थिति को नाजुक देखते हुए दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया है।जिसका नाम 50 वर्षीय मो०कासिम पिता-मो०सहीद इस्लामपुर निवासी है।
उसीका पुत्र मो०सरफराज 22 वर्ष पिता-मो कासिम है जो प्रथम पक्ष से है।द्वितीय पक्ष से मो०मंसूर पिता-अब्दुल रहमान, नूर मोहम्मद पिता-इमाम हसन ,महबूब पिता-मो०मुस्तफा है।अन्य सबों का जयनगर अनुमंडल में ही जांच व इलाज किया जा रहा है।जयनगर थाना से सटे भेलवा चौक स्थित इस्लामपुर में महज एक कठ्ठे जमीन के लिए एक दूसरे के जान की दुश्मन वर्षो से एक दूसरे के बने हुए थे ।
दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे बने हुए है । आज जमीन पर भवन निर्माण कार्य शुरू होते ही दोनों पक्षों के बीच अन्य हथियारों से एक दूसरे के साथ मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गया । हालांकि मौके व वारदात पर जयनगर पुलिस पहुंच कर कानूनी करवाई प्रारंभ कर दिया है ।
रेफरल अस्पताल चिकित्सक मो०तनवीर ने बताया कि एक कि स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज की लेकर डीएमसीएच रेफर किया गया है।
रिपोर्ट-शादाब अख़्तर
Related Posts
