प्रवासी मजदूरों ने प्रखंड मुख्यालय पर जम कर किया प्रदर्शन

प्रवासी मजदूरों ने प्रखंड मुख्यालय पर जम कर किया प्रदर्शन

मधुबनी(बिहार) :- बिस्फी प्रखण्ड के बलहा पंचायत में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन में सरकार द्वारा दी जा रही हैं। सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण सभी प्रवासी मजदूर प्रखंड मुख्यालय में आकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत के मुखिया के खिलाफ सोशल डिस्टेंस बना कर जमकर नारेबाजी किया। प्रवासी मजदूरों ने बताया

मधुबनी(बिहार) :- बिस्फी प्रखण्ड के बलहा पंचायत में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन में सरकार द्वारा दी जा रही हैं। सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण सभी प्रवासी मजदूर प्रखंड मुख्यालय में आकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत के मुखिया के खिलाफ सोशल डिस्टेंस बना कर जमकर नारेबाजी किया। प्रवासी मजदूरों ने बताया कि पंचायत के मुखिया ग्रामसेवक वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव द्वारा इस बात की सूचना देने पर डांट फटकार कर अपनी भाड़ बीडीओ पर सौंप देने की बात बताई जाती हैं। बताया गया कि हम लोगों को अभिलम्ब सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी तो प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि एवं पंचायत सेवकों के खिलाफ सड़क जाम करेंगे। मौके पर लाल बिहारी, हरि किशोर सहनी, उमेश सहनी, बेचन सहनी, विक्रम सहनी, प्रदीप सहनी, संजय सहनी, सुधीर कुमार, जितेंद्र कुमार,रमेश कुमार शाह सभी ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचम वित्त आयोग से काफी पैसों की मुहैया कराई गई है लेकिन पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य एवं जनप्रतिनिधि पंचम बीत के पैसे से खाता में शोभा बढ़ा रहे हैं हालांकि प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों का इस तरह का मामला लगातार प्रकाश में आ रहा है कि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूर बनाए गए क्वारेंटाइन में प्रवासी मजदूर भूखे प्यासे एवं जमीन पर सोने को मजबूर है लेकिन मुखिया एवं सहित जनप्रतिनिधि गुम होकर तमाशा देख रहें हैं प्रवासी मजदूर को जहाँ जाने की बात बताने की बात बताई जा रहीं है।

रिपोर्ट :- शादाब अख़्तर

Recent News

Follow Us