
ताज होटल में ठहरे स्टाॅफ को हुआ कोरोना
देश में कोरोना का केंद्र बने मुंबई को कोरोना से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। एक ताजा मामले के मुताबिक ताज ग्रुप के होटलों में ठहरे 500 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया है। जिसमें से अधिकतर लोग पाॅजिटिव पाये गये है। पाॅजिटिव पाये गये लोगों को सरकारी अस्पताल में भेज कर
देश में कोरोना का केंद्र बने मुंबई को कोरोना से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। एक ताजा मामले के मुताबिक ताज ग्रुप के होटलों में ठहरे 500 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया है। जिसमें से अधिकतर लोग पाॅजिटिव पाये गये है। पाॅजिटिव पाये गये लोगों को सरकारी अस्पताल में भेज कर क्वांटाइन कराया जा रहा है।
गौरतलब है कि टाटा ग्रुप के होटलों की चेन पूरे देश में फैली हुई है। फिलहाल टूरीस्ट न होने की वजह से ग्रुप ने अपने होटलों को इस समय कोरोना की लड़ाई लड़ रहे डाक्टरों को रहने के लिए दिया है। ऐसे में होटल के कर्मचारी भी वहां पर रुके हुए है। ग्रुप के मुंबई में पांच होटल, गोवा और नोएडा में एक.एक होटल शामिल हैं। इसके अलावा, इस ग्रुप के होटल कुछ राज्यों में क्वारंटाइन सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।