
Kanpur Breaking News : पिछले 24 घंटे में आये 47 नये कोरोना संक्रमित
Updated By Newskranti
On
Kanpur Breaking News : पिछले 24 घंटे में आये 47 नये कोरोना संक्रमित
कानपुर। नये साल के साथ कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ने भी कानपुर में जोरदार इंट्री की है। आज जारी ताजा आंकड़ों के बाद से प्रशासन के हाथ पैर फूल गये है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47 नये मरीज सामने आये है। इसी के साथ कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 96 पहुॅच गई है।
सबसे चौकाने वाली बात यह है कि नये मामले शहर के सीमित हिस्सों से न होकर पूरे शहर से आये है। आई0आई0टी0, पाण्डु नगर, काकादेव, स्वरूप नगर, सिविल लाइन्स, तिलक नगर, किदवई नगर, कैण्ट, पंक्षी विहार, रतन लाल नगर, जाजमउ, शास्त्री नगर, जूही, इन्दिरा नगर, यू0एच0एम0 चिकित्सालय, यशोदा नगर, मसवानपुर, न्यू आजाद नगर, पनकी एवं हरजेन्दर नगर क्षेत्र से यह सभी मामले सामने आये है।
Related Posts
