हरियाणा टीम ने नेपाल की लुंबिनी टीम को 3-0 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची

हरियाणा टीम ने नेपाल की लुंबिनी टीम को 3-0 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची

 

रूपईडीहा बहराइच। मित्र राष्ट्र नेपाल जिला बांके नेपालगंज शहर में शनिवार को तीसरे दिन सागरमाथा सीमेंट प्रधानमंत्री महिला वॉलीबॉल कप में हरियाणा क्लब व नेपाल लुंबिनी टीम के बीच खेले गए मैच में हरियाणा का दबदबा रहा। जिसमें हरियाणा महिला टीम ने नेपाल की लुंबिनी टीम को 3-0 के अंतर से सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है ।

फाइनल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 5 लाख व उप विजेता को 1 लाख रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। हरियाणा क्लब की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी निर्मल तंवर को मैच ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से सम्मानित किया गया ।

हरियाणा क्लब ने दो मैचों में नेपाल वॉलीबॉल प्रेमियों के मन मस्तिक में जगह बनाने में सफलता हासिल की है क्योंकि दर्शकों के जुबान से सुनने को मिल रहा है कि हरियाणा क्लब फाइनल की प्रबल दावेदार है ।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 28 मार्च को होने वाले फाइनल में हरियाणा क्लब फाइनल का खिताब अपने नाम करती है या नहीं । प्रतियोगिता को सफल बनाने में बांके जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के टीएस ठकुरी अहम भूमिका निभा रहे हैं ।

रिपोर्ट- रईस

Recent News

Related Posts

Follow Us