
एक ही मंडप में दूल्हे ने तीन युवतियों के साथ किया विवाह, शादी का कार्ड वायरल
अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के रहने वाले समरथ मौर्या काफी सुर्खियों में हैं। समरथ मौर्य की शादी पूरे जिले के साथ अब कई जगह वायरल हो गई है। दरअसल, समरथ नाम के एक शख्स को 3 युवतियों से प्यार हो गया। जिनके साथ वो करीब 15 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। इस शख्स के 6 बच्चे भी हैं।
जानकारी के मुताबिक, समरथ मौर्य आदिवासी भिलाला समुदाय में आते हैं । ये समुदाय लोगों को लिव इन रिलेशनशिप में रहने की और साथ ही बच्चे भी करने की इजाजत देता है लेकिन जिनकी शादी नहीं हुई रहती उन्हें समाज के मांगलिक कार्य में शामिल नहीं होने दिया जाता।
समरथ मौर्य से इस विषय में जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि 15 साल पहले वो गरीब थे इसलिए शादी नहीं कर पाए पर अब कर रहें हैं। वहीं इस शादी में उनके सभी बच्चों ने जमकर डांस किया।
गौरतलब है कि समरथ मौर्य ने तीन शादियां की है लेकिन कानून का उल्लघंन नहीं है। बता दें कि भारत का संविधान अनुच्छेद 342 आदिवासी रीति-रिवाज और विशिष्ट सामाजिक परंपराओं को संरक्षण देता है। ऐसे में ये शादी गैर कानूनी नहीं मानी जाएगी।
Related Posts
