
ट्रेन से घिसटती चली गई महिला, जीआरपी के जवान की सजगता से बची महिला की जान
Updated By News Kranti ( Mansi)
On
जोधपुर। जोधपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक ट्रेन में चढ़ते वक्त एक महिला का पैर फिसल गया जिसके बाद ट्रेन के साथ महिला घिसटती चली गई। मौके पर तैनात जीआरपी के जवान की सूझ-बूझ से महिला की जान बच पाई।
बता दें कि महिला रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ते वक्त फिसल गई जिसके बाद चलती ट्रेन के साथ वो घिसटती चली गई। इसी दौरान जवान ने तुरंत महिला का हाथ पकड़ के उसको खींच लिया। ये पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटनी करीब 7:05 की है। महिला की जान बचाने वाले जवान को महिला ने धन्यवाद कहा। इसी दौरान महिला को घिसटता देख किसी ने ट्रेन की चैन खींच दी थी जिसके बाद ट्रेन आगे जाके रुक गई। फिर महिला ट्रेन में बैठकर चली गई।
Related Posts
