श्रीलंका: विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा
श्रीलंका में लगातार सरकार के खिलाफ हो रहे भारी विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने पीएम महिंदा को उनके पद से हटाने की बात की थी लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी कि वे ऐसा कब करेंगे। वहीं सूत्रों के मुताबिक, आज प्रधानमंत्री ने अपना इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि श्रीलंका आजादी के बाद सबसे बुरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है। खाने पीने की चीजों से लेकर रोज की जरूरतों को पूरा करने में देश की जनता असक्षम होती जा रही है। सभी चीजों के दाम आसमान छू रहें हैं। ऐसे में आम आदमी की महंगाई से कमर टूट गई है।
देश की धरातल होती अर्थव्यवस्था को देखकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पिछले एक महीने से जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है जिसमें लोग लगातार सरकार और कैबिनेट के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि राजपक्षे ने कहा था कि अगर उनके इस्तीफे से देश का मौजूदा आर्थिक संकट खत्म होता है तो वो इसके लिए तैयार हैं। उनके इस्तीफे के साथ ही केबिनेट भी भंग हो गई।