वन विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई, 80 लाख की पकड़ी गई सागौन, आगे की जांच जारी
Updated By Vaibhav
On
गुना। बीनागंज और राजस्थान वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 80 लाख की सागौन की सिल्ली लकड़ी जब्त की है। ये कार्रवाई मनोहर गांव में चल रही आरा मशीनों पर हुई है जिसके दौरान 4000 सागौन की सिल्ली बरामद हुई है।
बता दें कि बीनागंज फॉरेस्ट एरिया के रेंजर सौरभ द्विवेदी और राजस्थान की वन विभाग टीम द्वारा सोमवार से कार्रवाई की जा रही है। इस मामले के सामने आते ही कई वन विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं और आगे की जांच की जा रही है।