
संभल में शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश भारी मात्रा में बने शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
Updated By Newskranti
On
संभल में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मित्र तथा अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्र अधिकारी संभल जितेंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में आज थाना नकाशा सत्येंद्र सिंह यादव ने मय पुलिस टीम के साथ छापेमारी की सार्थक कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर ठंडी कोठी से हातिम सराय रोड महफूज के अमरुद के बाग हबीबपुर रोड से अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए शकील तथा दूसरा अभियुक्त ताहिर पुत्र शहीद निवासी महमूद थाना नखाशा जनपद संभल को अवैध शस्त्रों के निर्माण व मरम्मत करते हुए गिरफ्तार किया है
जिसमें कुछ जिंदा कारतूस तथा बने वाहक बने अवैध शस्त्र और उपकरण भी बरामद किए गए हैं
संभल से संवाददाता सीताराम कुशवाहा
Related Posts
