
करनैलगंज,तालेपुरवा के पास पलटी रोडवेज बस
Updated By News Kranti ( Mansi)
On
गोण्डा: एक वाहन को बचाने के चक्कर मे रोड़बेज बस अनियंत्रित होकर खन्दक में पलट गई। मिली जानकारी के मुताबिक करनैलगंज-लखनऊ हाइवे स्थित भंभुआ पुलिस चौकी से आगे तालेपुरवा गांव के पास जा रही अनुबंधित रोडवेज बस किसी वाहन को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर खन्दक में पलट गई। फिलहाल दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक यात्रियों को मामूली चोटें आयीं हैं। रोडवेज बस बाराबंकी डिपो की बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह व भँभुआ चौकी की फोर्स ने पहुँचकर चोटहिल लोगो को सीएचसी भेजवाया।
रिपोर्ट राहुल तिवारी