पत्नी की पिटाई से तंग आकर पति ने घर में लगाया सीसीटीवी इसके बाद जो हुआ.....

पत्नी की पिटाई से तंग आकर पति ने घर में लगाया सीसीटीवी इसके बाद जो हुआ.....

राजस्थान : आपने घरेलू हिंसा कि कई मामले सुने होंगे और देखे भी होंगे। कई बार देखा जाता है कि महिलाओं प्रताड़ित करने के मामले सामने आते हैं। लेकिन आज एक अजब गजब मामला सामने आया। जिसे जिसने भी सुना वह हैरान रह गया। आपको बता दें कि इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो सुर्खियों में बना हुआ है। मामला राजस्थान के अलवर जनपद का है जहां पर पत्नी से प्रताड़ित एक पति ने घर में cctv लगाकर जो उसमें कैद किया। उसे देख कर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई।

राजस्थान के अलवर में अपनी पत्नी की पिटाई से परेशान एक पति ने मुकदमा कराया है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी अपने पति की बैट से पिटाई कर रही है और पति बचने की कोशिश कर रहा है और इधर-उधर भाग रहा है. इस दौरान पति को बैट से लगती भी है.

दरअसल, एक स्कूल के प्रिंसिपल अजीत यादव ने 9 साल पहले लव मैरिज की थी. शुरुआत में तो सब ठीक रहा लेकिन अचानक से पत्नी हर बात पर लड़ने लगी. जो हाथ में आता उससे ही अजीत की पिटाई करती. अजीत ने बताया कि वह अपने बेटे और घर को टूटने से बचाने की वजह से यह सब सहते रहे. 

Also Read स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में भी आगे आया HDFC Bank

 

 

Recent News

Related Posts

Follow Us