रेडक्रोस सोसाइटी के चेयरमैन बने मनोज रोशन, करण कुमार लड्डू को सचिव की कमान

रेडक्रोस सोसाइटी के चेयरमैन बने मनोज रोशन, करण कुमार लड्डू को सचिव की कमान

त्रिवेणीगंज(सुपौल) अनुमंडल सभागार में सोमवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी त्रिवेणीगंज शाखा का चुनाव अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव रामकुमार चौधरी मौजूद थे। इस दौरान एसडीएम द्वारा दस सदस्यीय एसकुटिव का चयन किया गया। इसके साथ ही उक्त सदस्यों द्वारा हाथ उठाकर  चेयरमैन, उपचेयरमैन, कोषाध्यक्ष एवं सचिव का चयन किया गया। जिसमें मनोज रोशन को चेयरमैन, आनंद शर्मा को उप चेयरमैन, मनीष कुमार चोखानी को कोषाध्यक्ष तथा करण कुमार लड्डू को सचिव चुना गया। अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने चयनित सदस्यों को कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ भी दिलाया। त्रिवेणीगंज एस डी एम एस जेड हसन  ने कहा कि रेड क्रॉस के नए कमेटी का चयन किया गया है और साथ ही रेड क्रॉस के भवन चिन्हित किया जाएगा। जिसमें रेड क्रॉस से जुड़े सदस्य अपना काम निपटाएंगे। 

मौके पर डॉ विश्वनाथ सरार्फ, डॉ  इंद्रभूषण, हीरा प्रसाद सिंह, बसंत कुमार यादव, विष्णु अग्रवाल, दीपक चोखानी, रामचंद्र पोदार, नीलांबर निराला, शैलेंद्र यादव, संत सरोज, रामा सिंह, प्रभाकर कुमार, जितेंद्र कुमार राजेश, बिट्टू कुमार सिंह, नीतीश कुमार झा, शुभम चोखानी, मौसम सोना, बबीता शर्मा समेत दर्जनों की संख्या में रेड क्रॉस से जुड़े सदस्य मौजूद थे

रिपोर्टः संतोष कुमार सुपौल

Also Read गुनहगारों की मदद से ही खुल सकता है कानपुर का चर्चित SBI Gold चोरी केस

Recent News

Related Posts

Follow Us