शादी की नियत से अपहृत लड़की थाने में किया आत्मसमर्पण

शादी की नियत से अपहृत लड़की थाने में किया आत्मसमर्पण

सुपौल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जरेला वार्ड नंबर 7 निवासी फूल मंडल की नाबालिग पुत्री आज अगले सुबह त्रिवेणीगंज थाना में आत्मसमर्पण की है जानकारी के अनुसार फूल मंडल जरैला वार्ड नंबर सात निवासी ने दिनांक15/5/22 त्रिवेणीगंज थाना में एक आवेदन देकर आरोप लगाया कि मेरी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष अपने भाई के साथ अपने ननिहाल भैरोपट्टी एक शादी समारोह में गई थी। रात्रि करीब 11:00 बजे में धीरज कुमार यादव पिता महेंद्र यादव जरेला वार्ड नंबर 7 निवासी ने मोटरसाइकिल लेकर भैरोपट्टी गए तथा मेरी नाबालिग पुत्री को मोटरसाइकिल पर बैठाकर वहां से भाग निकले मोटरसाइकिल पर बैठते ही वहां के कुछ महिला एवं मेरे ससुराल के लोग देखें तथा धीरज कुमार के पिता महेंद्र यादव से मिला तथा पूछताछ करने पर कोई भी संतोषजनक बात नहीं बताएं मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी पुत्री को भगाकर ले जाने में धीरज कुमार के अलावे उनके पिता महेंद्र यादव एवं इनकी पत्नी झलता देवी एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं। मैं अपने अस्तर से काफी खोजबीन एवं पता लगाया लेकिन कोई भी पता नहीं चल पाया तो मैंने ग्रामीण स्तर पर पंचायत बैठाया। पंचायत में महेंद्र यादव बोले जल्द ही लड़की को बरामद करके दे देंगे। लेकिन आज तक मेरी पुत्री को लौटा कर नहीं दिया है। मेरी पुत्री नाबालिक है। और बोले मेरी पुत्री के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना का अंजाम दे सकता है। पंचायत में मिले आश्वासन के कारण श्रीमान के पास आवेदन देने में विलंब हुई। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आवेदन के आधार पर पूर्व में त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 246/22 दर्ज की गई थी। लगातार पुलिस ने छापामारी एवं पुलिस के दबाव के कारण लड़की आज रोज बुधवार की अहले सुबह थाना में आकर आत्म समर्पण कर दी। जिसे पुलिस ने उक्त लड़की को कब्जे में लेकर मेडिकल जांच व बयान हेतु सुपौल भेज दिया गया है

रिपोर्टः मणिकांत कुमार मोनू त्रिवेणीगंज सुपौल

Recent News

Related Posts

Follow Us