
कानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी जफर हयात गिरफ्तार , पुलिस कर रही है पूछताछ
कानपुर : बीते दिन शुक्रवार को नमाज के बाद अचानक से भड़की हिंसा मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी या कहें मास्टरमाइंड जफर हयात को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पता चला है कि पुलिस जफर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है आरोप है कि हिंसा भड़काने से पहले उसने भड़काऊ पोस्टर लगाए थे साथ ही साथ इस मामले में अब तक 36 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और 500 से ज्यादा लोग के खिलाफ नाम दर्ज किया गया है।
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के आगमन पर जफर ने कानपुर बंद की थी अपील
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के कानपुर आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी प्रशासन एक्टिव था लेकिन फिर भी बवाल हो गया। सूत्रों से मिल रही जानकारी और खबरों की माने तो पीएम मोदी और राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर जफर हयात ने बंद की अपील की थी। साथ जफर द्वारा विवादित पोस्टर लगाए जाने का भी आरोप लगे थे। इसके बाद जुमे की नमाज के लिए वहां भीड़ जुटी और हिंसा शुरू हो गई। हालांकि जफर के परिवारवालों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में हयात ने अपने बयान को वापस लेने का ऐलान किया था। साथ ही बंद की अपील को भी वापस ले लिया था। परिजनों का कहना है कि हयात को फंसाया गया है। पुलिस ने ठीक तरीके से अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है।
आखिर कैसे शुरू हुई कानपुर हिंसा
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी शो में पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी पर यह बवाल शुरू हुआ।इसके विरोध में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद मुसलिम समुदाय के लोगों के जबरन दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया तो परेड़, नई सड़क और यतीमखाना इलाके में झड़प शुरू हो गई। बता दें कि इस झड़प में खूब पथराव किया गया है और 40 पुलिसकर्मी इस घटना में घायल हो गए हैं।
Recent News
Related Posts
