तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बाइक ने एनएच किनारे खड़ी जेसीबी मे मारा टक्कर महिला सहित बाइक चालाक जख्मी

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बाइक ने एनएच किनारे खड़ी जेसीबी मे मारा टक्कर महिला सहित बाइक चालाक जख्मी

सुपौल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूरा गांव के समीप आज रोज गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे के करीब पिपरा त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग एन एच 327ई पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण एन एच 327ई रोड किनारे खड़ी जेसीबी में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार महिला बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार विजय सरदार उम्र 58 वर्ष रखिया देवी उम्र 55 वर्ष रतनसार वार्ड नंबर 10 थाना राजेश्री ओपी निवासी आज अपने घर से अपने मोटरसाइकिल बाइक से सुपौल न्यायालय गए थे। सुपौल न्यायालय में अपना काम निपटा कर वापस अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में पिपरा त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग भूरा गांव के समीप एनएच रोड किनारे खड़ी जेसीबी में जोड़दार टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के दौरान बाइक चालक एवं बाइक सवार महिला बुरी तरह घायल हो गई। गश्ती कर रहे त्रिवेणीगंज पुलिस के द्वारा दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया गया ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कृतिका किरण ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए विजय सरदार को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया एवं घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है

रिपोर्टःसंतोष कुमार सुपौल

Recent News

Related Posts

Follow Us