
भूमि विवाद निपटारे को लेकर थाना में लगाया गया जनता दरबार।
Updated By Vaibhav
On
सुपौल) त्रिवेणीगंज थाना में भूमि विवाद समस्याओं के समाधान को लेकर शनिवार को स्थानीय थाना प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया गया। प्रसाद राजस्व अधिकारी सादी राउफ एवं त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह रतन दास के संयुक्त नेतृत्व में समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस बाबत जनता दरबार में 16 पुराना एवं 5 नए मामले आए थे। जिसमें एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका बताया कि अगले शनिवार की जनता दरबार में बचे नए व पुराने एवं नए 5 मामलों को नोटिस देकर मामलों की सुनवाई की जाएगी। मौके पर राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक मारकुस हेंब्रम राजस्व कर्मचारी हरिन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टः मणिकांत कुमार मोनू त्रिवेणीगंज सुपौल
Recent News
Related Posts
