
भारी मात्रा में देसी शराब बरामद एक गिरफ्तार भेजे गए जेल
सुपौल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जरैला वार्ड नंबर सात में गुप्त सूचना के आधार पर altf टीम एवं त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष एवं पुलिस बल के संयुक्त रूप से कल रोज शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे छापामारी कर भारी मात्रा में दिलवाले सोफी नेपाली देसी शराब बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जरैला वार्ड नंबर 7 में त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की भारी मात्रा में शराब की खेप संजय यादव पिता स्वर्गीय रवि प्रसाद यादव जरैला वार्ड वार्ड नंबर 7 निवासी के घर के पीछे बांसबिट के में शराब रखा गया है शराब खपाने के उद्देश्य से रखा हुआ है पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल से लाल रंग के बोरा में 4 बोरा में रखें 300ml का बंद बोतल दिलवाले सोफी नेपाली देसी शराब एक बोरा से 90 बोतल, दूसरा बोरा में 80 बोतल, तीसरा बोरा में 103 बोतल टोटल 365 बोतल यानी 109 लीटर 500ml बरामद किया गया है। एवं पुलिस को देख संजय यादव भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने मौके पर उक्त कारोबारी को दबोच लिया। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार कारोबारी संजय यादव के विरुद्ध त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 273/ 22 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टः संतोष कुमार सुपौल
Recent News
Related Posts
