
विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर अनुमंडल परिसर में किया गया वृक्षारोपण
सुपौल त्रिवेणीगंज अनुमंडल परिसर में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार ने अनुमंडल परिसर में कई फलदार वृक्ष लगाए। और पर्यावरण से संबंधित कई संदेश दिए। अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है। और उनकी सुरक्षा भी करनी चाहिए। कहा कि वृक्ष लगाने का संकल्प देश ही नहीं दुनिया हित में है। जब तक पर्यावरण संरक्षित नहीं रहेगी तब तक श्रृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। मौके पर ओमप्रकाश कुमार, विनोद कुमार, मोहम्मद एजाज समेत अनुमंडल के कई कर्मी मौजूद थे
रिपोर्टः संतोष कुमार सुपौल
Recent News
Related Posts
