
जन वितरण प्रणाली विक्रेता से मारपीट मामले में केस दर्ज
सुपौल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पथरा गौरधेय पंचायत के भूड़ा गांव में कल रोज सोमवार की सुबह करीब 11:30 बजे में जनवितरण प्रणाली बिक्रेता कुसुमलाल यादव से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में जनवितरण प्रणाली बिक्रेता के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। दर्ज केस में जनवितरण प्रणाली विक्रेता कुसुमलाल यादव ने कहा कि में बीते कई दिनों से अपने निज आवास पर जनवितरण प्रणाली विक्रेता का दुकान चलाता आ रहा हूं। कल रोज सोमवार को सुबह करीब आठ बजे से राशन वितरण का कार्य कर रहे थे। की अचानक समय करीब साढ़े ग्यारह बजे से बारह बजे के बीच भूरा निवासी प्रदीप कुमार उर्फ बमबम अपने साथ पांच से सात अज्ञात लोगों के साथ वितरण स्थल पर आया और मेरे दुकान तथा घर एवं अन्य जगहों का वीडियो अपने मोबाइल से बनाने लगा जब मेरे द्वारा पूछा गया कि तुम वीडियो क्यों बना रहे हो। तब वे बोला की अगर तुमको दुकान चलाना है। तो प्रत्येक महीना दस हजार रुपया रंगदारी देना होगा। जब मैंने विरोध किया तो उक्त नामित व्यक्ति के द्वारा गाली गलौज मेरे साथ करने लगा और मारपीट भी किया और अपने सहयोगी को बोला कि इनके दुकान का राशन एवं गला में रखा रूपया लूट लो। कहा कि मौजूद लाभुकों के द्वारा विरोध करने पर नामित एवं इनके साथ साथ आए लोगों ने भागते समय स्टोर रूम से 2 बोरा गेंहू, 2 बोरा चावल एवं गल्ला में बिक्री का रखा रुपया लगभग पांच हजार लेकर भाग निकले। मेरे साथ हुई घटना की सूचना मेरे पुत्र को मिली तो त्रिवेणीगंज बाजार से मेरा पुत्र आकर मेरे इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया। इस घटना से मैं काफी डरा सहमा हुं। इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 281/22 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
रिपोर्ट: संतोष कुमार सुपौल
Recent News
Related Posts
