
UP: 21 IAS Transfer-जिलाधिकारी नेहा शर्मा का कानपुर से हुआ तबादला
कानपुर :: कानपुर जिलाधिकारी नेहा शर्मा का हुआ ट्रांसफर। विशाख जी को बनाया गया कानपुर जिलाधिकारी। उत्तर प्रदेश में 21 आईएएस अफसरों का तबादला।
कोरोना काल में पानी में योगा करती नजर आई थी नेहा शर्मा
वैश्विक महामारी के दौरान सभी लोग अपने घरों में कहते हैं और इस वक्त लोगों को फिजिकल मेंटेन रखना मुश्किल हो रहा था इस दौरान 2010 बैच की आईएएस नेहा ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह पानी में योगा करती नजर आ रही थी यह वीडियो कई दिनों तक खूब वायरल हुआ था।
बुजुर्ग दंपत्ति से दुर्व्यवहार का भी लगा था आरोप
दरअसल बीच में अभी एक वीडियो वायरल हुआ था जो कानपुर के नरवल तहसील का था जिसमें जनता दरबार के द्वारा नेहा शर्मा एक दंपत्ति पर आप बबूला होते नजर आ रही थी। एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी आपबीती बताते हुए आपा खो बैठा और अधिकारियों को भला बुरा कहने लगा। जिसके बाद डीएम नेहा शर्मा ने फरियादी को झिड़कते हुए कहा कि "इतना BP का प्रॉब्लम है तो घर में रखो इनको." वीडियो वायरल होने के बाद नेहा शर्मा ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि जिस तरह से वीडियो में तोड़ मोड़ कर घटना को पेश किया जा रहा है वह बिल्कुल नहीं है बुजुर्ग अपशब्द का यूज कर रहा था जिसके दौरान उन्होंने उसको समझाया।
इन IAS अफसरों का हुआ तबादला
Recent News
Related Posts
