श्रम विभाग की टीम ने 5 बच्चों को कार्य से कराया विमुक्त

श्रम विभाग की टीम ने 5 बच्चों को कार्य से कराया विमुक्त

सुपौल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र एवं प्रखंड क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत विभिन्न जगहों से अवैध रूप से प्रतिष्ठानों में कार्य करा रहे 5 बच्चों को श्रम विभाग के छापामारी दल ने कार्य से कराया विमुक्त श्रम विभाग के छापामारी दल के पदाधिकारी ने बताया कि श्रम विभाग के वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार 1 जून से  10 जून तक यह अभियान जारी रहेगा।और यह भी जानकारी देते हुए बताया कि त्रिवेणीगंज बाजार एवं जदिया बाजार से विभिन्न प्रतिष्ठान गैरेज, चार्ट दुकान, श्याम भोग स्वीट कॉर्नर, फर्नीचर दुकान में अवैध रूप से कार्य करा रहे बच्चों को छापामारी दल ने विमुक्त कराया और यह भी जानकारी दी गई। अवैध रूप से प्रतिष्ठानों के द्वारा बच्चों को कार्य करा रहे त्रिवेणीगंज के श्याम भोग स्वीट कॉर्नर एवं अन्य प्रतिष्ठानों में अवैध रूप से कार्य कर रहे 3 बच्चों को  विमुक्त कराया गया। वही जदिया बाजार में प्रतिष्ठानों में अवैध रूप से कार्य करा रहे दो बच्चों को भी विमुक्त कराया गया। और यह भी जानकारी दी गई श्रम विभाग के छापामारी दल के पदाधिकारियों के द्वारा चिन्हित किया हुआ सभी संस्थानों पर बाल किशोर श्रम अधिनियम 1986 के एवं सुसंगत धारा के तहत कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया की जा रही है। छापामारी दल में त्रिवेणीगंज प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, निर्मली प्रखंड के दिलीप कुमार, सुपौल सदर के शुभम प्रियदर्शी, राघोपुर प्रखंड के रोहित कुमार, पिपरा प्रखंड के आशुतोष झा आदि शामिल थे।

रिपोर्ट संतोष कुमार सुपौल

Recent News

Related Posts

Follow Us