
महेशुआ पंचायत के मुखिया व मुखिया पति पर परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप जांच में जुटी पुलिस
(सुपौल) त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पंचायत महेशुआ गांव पकड़ी वार्ड नंबर 17 निवासी राजेंद्र यादव ने त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन देकर अपने परिजन चचेरे पोते एवं पोते के पत्नी मुखिया पर लगाया गंभीर आरोप जानकारी के अनुसार त्रिवेणीगंज थाना में कल रोज गुरुवार की संध्या में आवेदन देकर आरोप लगाया कि मैं दिनांक 09/06/22 रोज गुरुवार को करीब 3:00 बजे दिन में मैं अपने घर पर था। कि अचानक मेरे चचेरे पोते रोहित कुमार मणि उर्फ अश्विनी एवं उनकी पत्नी निधि कुमारी वर्तमान मुखिया तथा देवर बादल कुमार घर पकड़ी वार्ड नंबर अट्ठारह निवासी एवं अज्ञात दो व्यक्ति मेरे घर पर आ धमके और बोले कि मुझे दो लाख रुपैया दो नहीं तो तुम्हारा भतीजा सुरेंद्र यादव पिता स्वर्गीय विशेश्वर यादव को जान से हाथ धोना पड़ेगा इसका विरोध करने पर नामित व्यक्ति के द्वारा मारपीट कर मेरे घर में रखे बक्सा तोड़कर 15000 रुपैया एवं जेवरात ले लिया रोहित कुमार मणि उर्फ अश्विनी के द्वारा यह भी धमकी दिया गया कि तुम लोग को 15 दिन का मोहलत देता हूं रुपैया इंतजाम कर मुझे दो नहीं तो परिणाम भुगतने को तैयार रहो मुखिया निधि कुमारी के द्वारा यह भी बोला गया कि मैं इस पंचायत का दबंग मुखिया हूं मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता तथा यह भी आरोप लगाया कि रोहित कुमार मणि उर्फ अश्विनी का सांठगांठ अपराधी प्रवृत्ति लोगों से है। और इसके घर पर अपराधियों का बराबर जमावड़ा रहता है। और इसी घर से अपराध करने की योजना बनाते रहता है। जिसका विरोध करने पर अज्ञात अपराधी वह नामित व्यक्ति के द्वारा मुझे एवं मेरे भतीजा परिवारजनों को परेशान किया करता है। और बोलता है कि हम कितने को ठिकाना लगा चुका हूं आज नकल कोई भी तरह का अप्रिय घटना घट सकती है। अगर भविष्य में मुझे एवं मेरे परिवार जनों के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है। तो इसका जिम्मेवार सभी नामित व्यक्ति होंगे संपर्क करने पर मुखिया पति रोहित कुमार मणि पूर्व अश्विनी अपना पक्ष रखते हुए बताया की यह घटना निराधार है और जांच का विषय है। पुलिस इसकी जांच करें क्योंकि मैं भी आवेदन दिया हूं अगर जांच में मुखिया या मैं जिम्मेदार होता हूं तो मुझ पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। और यह भी बताया मेरे पास पर्याप्त साक्ष्य है। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांचो उपरांत विधि संवत कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्ट: संतोष कुमार सुपौल
Recent News
Related Posts
