
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृव्य अभियान में अपने कर्त्तव्य पर विलंब से उपस्थित होने पर पूछा स्पष्टीकरण
सुपौल त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृव्य अभियान में अपने कर्तव्य पर विलंब से उपस्थित होने पर तीन नर्स व चार डाटा ऑपरेटर को प्रभारी उपाधीक्षक डॉ आरपी सिन्हा ने स्पष्टीकरण पूछा है। जिसमें कहा कि गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृव्य अभियान में सात कर्मी अपने कर्त्तव्य पर विलंब से लगभग एक घंटे बाद उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि टंकन भूलवश सुबह नौ बजे अंकित हो गया था। इस संदर्भ में ग्रुप के माध्यम से आप सभी को 8:00 बजे सुबह में पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया आप सभी के द्वारा ग्रुप के माध्यम से इस सूचना को देखा गया इसके बावजूद इतनी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब से पहुंचना आप सभी के द्वारा कार्य में लापरवाही एवं मनमोहिनी पन का घोतक है। जबकि नामित सभी ऑपरेटर आप सभी 10:00 बजे के आसपास उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि आप सभी के द्वारा पंजीकरण किया जाना था। जिनसे से स्पष्टीकरण पूछा गया उसमें कुशहा एएनएम भारती कुमारी, ग्रेड ए नर्स रजनी कुमारी, ग्रेड ए नर्स पूनम कुमारी समेत डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार, अरविंद कुमार, दिलखुश कुमार एवं रामप्रिय कुमार शामिल है
रिपोर्ट: मणिकांत कुमार मोनू त्रिवेणीगंज सुपौल
Recent News
Related Posts
