
डीआईजी के टॉप टेन लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी सहित चार गिरफ्तार भेजे गए जेल।
सुपौल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव में लूट की योजना बना रहे कोसी कमिश्नरी के DIG शिवदीप लांडे की टॉप टेन मोस्टवांटेड सूची में शामिल कुख्यात अपराधी प्रिंस अपने तीन अन्य साथियों के साथ दो देशी कट्टा मोबाइल व 16 हजार 3 सौ नकद रुपये के साथ दबोचे गए।त्रिवेणीगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पिछले सात आठ वर्षों से फरार चल रहे कोशी के DIG शिवदीप लांडे की मोस्टवांटेड टॉप टेन लिस्ट में शामिल इलाके का कुख्यात अपराधी प्रिंस कुमार को अपने गैंग के तीन अन्य साथी अपराधियों सहित सुपौल की त्रिवेणीगंज पुलिस ने दो देशी कट्टा 3 मोबाइल 2 जिंदा कारतूस औऱ 16 हजार 3 सौ रुपये नकद के साथ त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया से गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने जानकारी देते हुए बतलाया कि एक प्रिंस यादव नाम का कुख्यात अपराधकर्मी था लुटेरा था। औऱ वह लगभग पिछले सात आठ वर्षों से फरार था। DIG के टॉप टेन मोस्टवांटेड अपराधकर्मियों की लिस्ट में भी शामिल था ये फरार रहकर अपना गैंग बनाया था औऱ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था यह अपना सेंटर पूर्णिया औऱ कटिहार बनाया हुआ था।बीते रात सूचना मिली थी कि कुख्यात प्रिंस अपने घर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया आनेवाला है आनन फानन में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृव में टीम का गठन कर सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे छापामारी की गई औऱ कुख्यात प्रिंस यादव एवं उसके तीन सहयोगी 2 आर्म्स 2 जिंदा कारतूस 3 मोबाइल औऱ 16 हजार 3 सौ नकद रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी बहुत सारे कांडों में वांछित है सभी में रिमांड किया जाएगा।पूर्णिया औऱ कटिहार में भी कांडों में शामिल होने की संभावना है इसका गैंग त्रिवेणीगंज जदिया भरगामा रानीगंज में जो ट्रक रात में सड़कों के किनारे लगती है उसका डीजल भी चुराता था और जो इनका गैंग था उसका लालन पालन उसी से चलता था।गिरफ्तार कुख्यात अपराधी प्रिंस कुमार के सहयोगी जिन्हें प्रिंस के साथ गिरफ्तार किया गया है उनमें लक्ष्मीनिया के प्रशांत कुमार छातापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज निवासी प्रवेश कुमार यादव औऱ मधेपुरा जिले के भतनी ओपी थाना क्षेत्र के पुष्पेष कुमार शामिल है।सभी गिरफ्तार अपराधी पहले भी अपराध में शामिल हैं
रिपोर्ट: संतोष कुमार सुपौल।
Related Posts
