.jpeg)
मानसिंह करामाती लगातार अपने अभिनय से मचा रहे बॉलीवुड मे धमाल
क्राइम पेट्रोल 2.0 में भी दिखा रहे है अपना अभिनय
जालौन में इस सक्श की बात चलती हैं तो युवायो मे गरीब घर के बच्चो मे कुछ कर गुरजने की हिम्मत आ जाती हैं ,जैसे की आप सभी को मालूम होगा की करामाती एक गरीब परिवार से तालुक रखते है ,और उनके पिता स्वर्गिय श्री अर्जुन सिंह उन्हे छोड़कर चल वसे वो कैंसर से ग्रसित थे ,उनकी माँ श्रीमती विमला देवी ने सहयोग दिया ,करामाती को बचपन से ही अभिनय करने का शौक था,तो फिर शिक्षा खत्म करने के बाद वो मुंबई चले गए ! जहाँ ऐस इस लाइन मे कोई ज़ानने वाला नही था,उनहोने वहां पर बड़ी मुश्किलो का सामना किया ,पैसे ना होने की वजह से उनहोने सब्जी और एक ज़िम मे साफ सफाई का काम किया मगर हिम्मत ना हारी ,उनका पहला काम अर्जुन कपूर के साथ एक धारावाहिक मिशन सपने 2 मे किया ,इसके बाद उनकी कड़ी मेहनत ने उन्हे रुकने नही दिया , फिर एक के बाद एक बड़े काम मिलने लगे वर्ष 2022 मे उनकी बड़ी फिल्म आने वाली है ,मोनिका ओह माई डारलींग और द फेस ऑफ द फेसलेस और भी कई वेब सीरीज और सीरियल मे काम किया है ,रुद्रकाल ,द इनविस्तिगेसन सीजन 2,अभय 3,मूर्शीद ,मांजुलिका ,मरघट , मे काम किया है ,मोनिका ओह माई डारलींग मे स्टार कास्ट राजकुमार राव,राधिका आपटे,राधिका मदान ,हुमा कुरेशी ,है! और साथ मे कई सीरियल एक महानायक डॉक्टर बी आर अम्बेडकर मे कई सारे प्रकरण मे काम किया ,क्राइम पेट्रोल ,मौका ए वारदात ,तारकमेहता का उल्ता चश्मा , इशारो ईशारो मे ,और कई दरजनो सीरियल मे काम कर चुके हैं जल्द ही उनकी insternational short फिल्म आने वाली है !वो एक अच्छे हास्यकलाकार भी हैं ।
रिपोर्ट- नवीन कुशवाहा
Related Posts
.jpeg)