
न्यायालय के आदेश पर पांच के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज
कोंच(जालौन) :: कोतवाली के मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी मुहम्मद सलीम पुत्र जहूर खां ने न्यायालय में बाद दायर करते हुए बताया था कि उसके पुत्र रहीस की दिनांक 27 दिसम्बर 2021 को कैंसर से मृत्यु हो गयी थी इसके वाद अवसाद ग्रस्त होने के कारण मृतक की पत्नी सीमा बेगम ने 11 फरवरी 2022 समय करीब 2 बजे दोपहर को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी सूचना पर मृतका के मायके से भाई नसीम खां व वसीम खां पुत्र गण बच्चन खां निबासी गण मुहल्ला नया पटेल नगर 60 फुटा रोड कोतवाली उरई आ गए और उन्ही के समक्ष पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया था इसके बाद इसी दिन रात्रि करीब 9.30 बजे नसीम खां और वसीम खां अपने बहनोई सलमान पुत्र अजीम निबासी जिला जेल के पीछे उरई व शाहरुख पुत्र शरीफ खां निवासी मुहल्ला आजाद नगर कोंच व 5/6 अज्ञात व्यक्ति आ गए और पोष्टमार्टम को लेकर झगड़ा करने लगे जब वादी ने कानूनी प्रक्रिया का हवाला दिया।
तो उक्त लोग घर के बन्द दरवाजो को धक्का देकर घुस गए और छोटी बहू नाहिद पत्नी हलीम खां के सोने के जेबर हार कंगन अंगूठी सहित अल्टो कार यूपी 71 एफ 6807 व मोटर साइकिल यू पी 92 एल 8331अपने साथ ले गए और पुत्र रहीस के अनाथ बच्चे इलमा उम्र करीब 9 बर्ष इकरा उम्र करीब 5 बर्ष और मुईन खां उम्र करीब 3 बर्ष को भी वादी के विरोध के बाबजूद घसीटकर ले गए थे। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पुलिस पांच नामदर्ज व 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ न धारा 458 व 380 में मुकद्दमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गयी है।
रिपोर्ट- नवीन कुशवाहा
Related Posts
