अवैध शराब को लेकर विभिन्न जगहों पर विशेष छापामारी अभियान के दौरान 4 महिला कारोबारी सहित पांच गिरफ्तार भेजे गए जेल।

अवैध शराब को लेकर विभिन्न जगहों पर विशेष छापामारी अभियान के दौरान 4 महिला कारोबारी सहित पांच गिरफ्तार भेजे गए जेल।

सुपौल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर विशेष छापामारी के दौरान त्रिवेणीगंज अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन एवं थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह एवं ए एल टी एफ टीम पुलिस बल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के हरिहर पट्टी मटकुरिया में आज बुधवार की अहले सुबह छापामारी के दौरान 20 लीटर अवैध देसी शराब एवं विदेशी एंपोरियम ब्लू व्हिस्की शराब 750ml का दो बोतल बरामद किया गया। जिसमें कारोबारी नीलम देवी पति मनोज सरदार उम्र 30 वर्ष मटकुरिया वार्ड नंबर 5 निवासी के घर से  6 लीटर देसी शराब तथा कारोबारी सरिता देवी पति योगानंद सरदार हरिहर पट्टी वार्ड नंबर 8 निवासी के घर से  4 लीटर देसी शराब एवं कारोबारी आशा देवी पति ब्रह्मदेव सरदार हरिहर पट्टी वार्ड नंबर 8 निवासी के घर से  5 लीटर देसी शराब तथा कारोबारी संगीता देवी पति मुनेश सरदार हरिहरपट्टी वार्ड नंबर 6 निवासी के घर से 5 लीटर देसी शराब वही कारोबारी विनोद मंडल पिता गोनर मंडल उम्र 27 वर्ष हरिहर पट्टी वार्ड नंबर 8 निवासी के घर से 750 ml का 2 बोतल बरामद किया गया मौके पर 4 महिला सहित एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया इस विशेष छापामारी अभियान में त्रिवेणीगंज थाना के परीक्ष्यवान अवर निरीक्षक रश्मि शर्मा,कृष्णा कुमार, एएसआई अरुण कुमार सिंह एवं ए एल टी एफ टीम के पुलिस बल मौजूद थे। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया इस विशेष अवैध शराब अभियान छापामारी के दौरान 4 महिला सहित 5 को गिरफ्तार कर त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 329/ 22 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया

रिपोर्ट: संतोष कुमार सुपौल

Recent News

Related Posts

Follow Us