अचानक लग रही है आग परिवार दहशत में दैवीय प्रकोप मान रहे है लोग

अचानक लग रही है आग परिवार दहशत में   दैवीय प्रकोप मान रहे है लोग

सुपौल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के गम्भीरपुर  परसन वार्ड नंबर 1 में दिगंबर यादव के घर में रहस्यमयी आग से लोग परेशान हैं। देखते ही देखते कभी घर तो कभी रखे कपड़ा व अन्य सामग्रियों के साथ ही शरीर मे पहने वस्त्र में अचानक आग लग रही है। आखिर इसके पीछे क्‍या वजह है यह सोचकर हर कोई परेशान हो रहा है। लोग इसे दैवीय प्रकोप मान रहे है। बताया जाता है कि बीते कई दिनों से इस घर समेत कपड़ों में अचानक आग लग जाती है और फिर खुद ही बुझ भी जाती है पूरा परिवार इस आग लगने से भयभीत है। मंगलवार को दिन के करीब ग्यारह बजे अचानक गोहाल में आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल की टीम को दी। जिसके बाद दो दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। वहीं घटना की सूचना पर त्रिवेदीगंज अंचल अधिकारी दिनेश प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे। और इस घटना में हुई क्षति का जायजा लिया। लेकिन वे भी इस चमत्कार से अनभिज्ञ है। जिला परिषद सदस्य प्रवेश प्रवीण भी घटनास्थल पर मौजूद दिखे।लोग मान रहे हैं दैवीय प्रकोप ग्रामीण इसे दैवीय प्रकोप बता रहे है। इस घटना से गांव में सनसनी फैली हुई है। लेकिन घर में लगने वाली यह आग अभी तक रहस्य बनी हुई है। बताया जाता है कि कभी इस परिवार के कपड़े तो कभी रजाई या फिर कहीं भी और कभी भी अचानक आग लग जाती है और  बुझ भी जाती है। यही नहीं परिवार के लाखों रुपये के कपड़े आग की भेंट चढ़ चुके है। हालांकि मंगलवार को आस पड़ोस के दर्जनों महिला देवी गीत गाती दैखी गई। और इसे सुनने और देखने सैकड़ो लोगों की भीड़ जुटी रही

रिपोर्ट: संतोष कुमार सुपौल

Recent News

Related Posts

Follow Us