
सुपौल जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने कुशहा पंचायत का किया निरीक्षण दिए कई दिशा निर्देश
सुपौल त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के पंचायत कुशहा में लगभग एक महीने पहले भी कुशहा पंचायत का डीएम ने किया था निरीक्षण द्वितीय निरीक्षण में डीएम ने पंचायत में चल रही योजनाओं से संतुष्टि जाहिर किया प्रखंड क्षेत्र के कुशहा पंचायत का सुपौल जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा गुरुवार को लगभग एक महीना बाद पुनः निरीक्षण किया। एक महीना पहले निरीक्षण के दौरान पाए गए योजनाओं में कमी को लेकर पंचायत सरकार भवन में अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन व पंचायत वासी व वार्ड सदस्य एवं पंचायत के कार्यपालक के साथ एक बैठक की गई जहां सभी से पंचायत में चल रहे योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया गया और जिलाअधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पंचायत सरकार भवन में वृक्षारोपण किया गया। तो वही जानकारी देते हुए जिला अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि आज यह कुशहा पंचायत का मेरा द्वितीय भ्रमण था पहला भ्रमण लगभग एक महीना पहले हुआ था भ्रमण के बाद काफी कुछ व्यवस्थाओं में सुधार हुई है। नल जल योजना में जो कमी थी वह पूरी तरह से ठीक हो गया है। और जो नई योजनाओं की जरूरत है हम लोग विभाग को भेजेंगे। सभी वार्ड सदस्यों से बात हुई है फीडबैक लिया गया सभी संतुष्ट है। स्कूल आंगनवाड़ी केंद्रों के बारे में भी लोगों से बात किया गया सभी ने संतुष्टि जाहिर किया तो वही डीएम कौशल कुमार ने स्कूल के बच्चे के अभिभावकों को से अपील किया कि जो स्कूल की तरफ से स्कूल के बच्चे के लिए ड्रेस का और किताबों का पैसा गया है उसे ड्रेस व किताब में स्कूल भेजें ताकि बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें। इसके बाद कुछ बड़ी योजनाओं के बारे में बात की गई है हम लोग विभाग को सूचित करेंगे।
रिपोर्ट संतोष कुमार सुपौल
Recent News
Related Posts
