पानी के विवाद को लेकर  पोते ने रॉड से दादी पर  किया हमला 

पानी के विवाद को लेकर  पोते ने रॉड से दादी पर  किया हमला 

सुपौल : त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बलजोड़ा वार्ड नंबर 4 में आज रोज रविवार को समय करीब 10:00 बजे दिन में बारिश के पानी के बहाव को लेकर हुए विवाद में पोते ने अपनी दादी को लोहे के रड से मारपीट कर जख्मी कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम देवी पति उपेंद्र यादव उम्र 50 वर्ष बलजोड़ा वार्ड नंबर चार निवासी को आंगन में बरसात की पानी बहाने को लेकर कहासुनी के दौरान पोते ने अपनी दादी को लोहे के रड से  सिर पर मारकर जख्मी कर दिया। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया। इस संबंध में पीड़िता ने बताई की मुझे एक ही संतान है। हम बेटा पुतोहू से लगभग 18 वर्षों से अलग रहता हूं। फिर भी बराबर हम दोनों पति पत्नी को तंग तवाह किया करता है। छोटी छोटी सी बात को लेकर मेरे पति को एवं मुझे मारपीट करने पर उतारू हो जाता है। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया इस घटना के संदर्भ में मुझे कोई जानकारी नहीं है आवेदन आने पर जाचों उपरांत विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।

 

रिपोर्ट: मणिकांत कुमार मोनू त्रिवेणीगंज सुपौल

Also Read महाकौशल भाजपा को झटका, सैंकड़ों कार्यकर्ता थामेंगे कांग्रेस का हाथ

 

Recent News

Follow Us