
ज़मीनी विवाद में चाचा-भतीजा में हुई मारपीट,माँ-बेटा जख्मी
सुपौल : त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर वार्ड नंबर 3 में आज जमीनी विवाद को लेकर चाचा और भतीजे के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई है मारपीट की इस घटना में माँ-बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे परिजनों द्वारा जख्मी अवस्था में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है जहाँ दोनों जख्मियों का ईलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।परिजनों द्वारा घटना के संबंध में बताया गया कि स्थानीय निवासी मोहम्मद साहिल का 18 वर्षीय पुत्र जख्मी मोहम्मद फारुख औऱ इसके चाचा मोहम्मद जावीर के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चले आ रहा है।आज सवेरे जब मोहम्मद फारुख अपनी जमीन पर ईट और बालू गिराया औऱ उक्त जमीन पर अपना बाउंड्री वाल करना चाह रहा था। उसी बीच मेरे चाचा मोहम्मद जावीर और इनके परिवार के लोगों ने जख्मी मोहम्मद फारुख एवं इनकी मां बेगम खातून को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।जिसके बाद अस्पताल लाया गया।अस्पताल में ड्यूटी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर दीपक कुमार द्वारा उक्त दोनों जख्मियों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है इस बाबत त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है संज्ञान में आने पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : संतोष कुमार सिन्हा,सुपौल।