
चोर का गजब कारनामा , बीयर पीते-पीते मौज मस्ती से उड़ाई कैश और दारू
Rajsthan :: आप ने चोरी की घटनाएं देखी होंगी लेकिन ऐसी चोरी की घटना नहीं देखी होगी जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं यह चोर अपने आप में एक गजब है। बता दें कि इन दिनों चोरी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अजब गजब चोरी की घटना कैद हुई। आपको बता दें कि वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर शराब की दुकान में चोरी करने के लिए गुस्सा है लेकिन पहले वह मुझसे बियर पीता है और फिर महंगी दारू और कैश चुराकर रफूचक्कर हो जाता है। और तो और चोर सस्ती दारू तरफ देखता भी नहीं उसकी नजरें सिर्फ महंगी दारू पर ही होती हैं जिस को चुराकर वह शराब की दुकान से रफूचक्कर हो जाता है। चोर का दुकान में चोरी करने का कारनामा वहां लगे सीसीटीवी में क्या दो जाता है जिसका वीडियो इन दिनों तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और तो और ऐसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं।
अगर ये CCTV ना होता तो ऐसा दारूबाज चोर नहीं देख पाते..ये गजब का चोर राजस्थान के भीलवाड़ा में शराब की एक दुकान में चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया, देखें वीडियो...#CCTV #AjabChor #ViralVideo pic.twitter.com/BnS0C6CUGw — Sunil Maurya (@smaurya_journo) August 3, 2022
यह घटना की जांच पड़ताल की गई तो पता चला यह मामला राजस्थान के भीलवाड़ा के सुभाष नगर इलाके का है। यहां नारायणी सर्किल के पास एक शराब का ठेका है। इसमें 1 अगस्त की देर रात में चोरी हुई। अगले दिन सुबह जब दुकानदार वहां पहुंचे तब चोरी की घटना का पता चला। इस घटना को लेकर सागर कुमार कोली ने एफआईआर दर्ज कराई है।
Related Posts
