
शादी का झांसा देकर युवती का साल भर तक किया यौनशोषण,6 माह की गर्भवती होने के बाद छोड़ा
सुपौल : जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक लड़की को शादी का झांसा देकर पिछले एक वर्षों से गाँव के ही युवक ने शादी करने का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है इस संबंध में 19 वर्षीय पीड़िता ने त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन देकर अपने ही गाँव के एक 25 वर्षीय युवक विकास कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया है कि आज से करीब एक वर्ष पूर्व मेरे ही गाँव के उक्त युवक ने शादी करने का प्रलोभन देकर बराबर मेरे साथ यौन संबंध बनाता रहा वर्तमान में मैं 6 माह की गर्भवती हूँ मैं विकास कुमार पर शादी करने का दबाव बनाई तो वह मेरे साथ विवाह करने से मुकर गया।जिस विवाद को लेकर गाँव में पंचायत हुआ औऱ
पंचायत में विकास कुमार,अपने माता-पिता,दादा औऱ पड़ोस की एक महिला से विवाह करने की बात को पंचों
के समक्ष स्वीकार किया लेकिन बाद में उपरोक्त नामित सभी मुझे एवं मेरे माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को गाली-गलौज करते हुए अपमान करने लगा एवं विवाह करने से इन्कार कर दिए और विकास कुमार के दादा औऱ पिता ने विकास को गाँव से बाहर रोजगार करने के लिए भगा दिया।युवक विकास कुमार शादी का झांसा व प्रलोभन देकर मेरे साथ लगातार यौन संबंध बनाकर मुझे गर्भवती बना दिया,मेरा जीवन बर्बाद कर दिया।मुझे समाज में मुँह दिखाने के लायक नहीं छोड़ा ऐसी परिस्थिति में अब मुझे आत्महत्या करने के सिवाय कोई उपाय नजर नहीं आता है।मामले को लेकर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त मामले के संबंध में पीड़िता से प्राप्त उक्त आवेदन के आलोक में त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 370/22 दर्ज किया गया है औऱ पीड़िता को चिकित्सकीय जाँच के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मामले का गहन अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट : संतोष कुमार,सुपौल.