
अनियंत्रित ट्रक चालक ने बाइक में मारी टक्कर , दंपत्ति घायल
कुठौंद(jalaun)। प्रतिदिन तेज रफ्तार वाहन किसी ना किसी के लिए एक घातक साबित होते हैं। लेकिन फिर भी इन वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक बेकाबू ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। जिससे 2 लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा किरवाहा निवासी ठाकुर प्रसाद (50 वर्ष) अपनी (45 वर्षीय) पत्नी सूरजमुखी के साथ बाइक पर सवार होकर गांव की ओर जा रहे थे। तभी उरई जालौन बाईपास चौराहे के पास तेज गति ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक के पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जबकि उसका पति भी मामूली चुटहिल हो गया। घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई और चौराहे पर मौजूद ट्राफिक पुलिस के अलावा स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने ट्रक को पकड़ कर गम्भीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
रिपोर्ट : दीपू द्विवेदी(ब्यूरो चीफ)
Recent News
Related Posts
