
अतिक्रमण के नाम पर बालाजी की मूर्ति उखाड़ने का आरोप , चेयरमैन व कमिश्नर को दिया गया ज्ञापन
भीलवाड़ा(राजस्थान) :: गायत्री नगर स्थित बाबा धाम मंदिर के सामने बेशकीमती जमीन पर स्थापित बालाजी की मूर्ति को उखाड़ फेंक वहां अवैध रूप से बाउंड्री वॉल बना देने का आरोप लगाकर भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विवेकानंद संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को नगर परिषद के चेयरमैन राकेश पाठक और कमिश्नर दुर्गा कुमारी को वार्ड नंबर 69 के पार्षद अशोक खंडेलवाल के नेतृत्व में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई ।
गायत्री नगर निवासी लगभग 3 दर्जन लोगों ने विवेकानंद संघर्ष समिति के बैनर तले कमिश्नर और सभापति दफ्तर के बाहर पहले धरना दिया नारेबाजी की फिर ज्ञापन देकर बताया कि चंद भू माफियाओं ने बाबा धाम मंदिर के सामने वर्षों से स्थापित बालाजी की मूर्ति को कुछ दिनों पूर्व उखाड़ कर फेंक दिया था आज वहां सीमेंट की बाउंड्री वॉल बनाकर जमीन पर कब्जा कर लिया है, आज जब गायत्री नगर के लोग पुनः बालाजी की मूर्ति स्थापित करने गए तो वहां मौजूद कमलेश नामक महिला और विजय सिंह नाम के व्यक्ति ने कुछ भू माफियाओं के नाम लेकर नागरिकों को डराने धमकाने का काम किया तथा लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया ।
ज्ञापन में जमीन को मुक्त करा कर बालाजी का स्थान सुरक्षित करवाने की मांग की गई , सभापति एवं आयुक्त ने पूरे मामले की जांच करवा कर आवश्यक कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया तब जाकर धरना समाप्त किया गया ।
रिपोर्ट : राजकुमार गोयल