फर्जी लॉन एप से रहे सावधान : पुलिस उपायुक्त

फर्जी लॉन एप से रहे सावधान : पुलिस उपायुक्त

पंचकूला (हरियाणा) :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर फ्रॉडस्टर तरह -2 के तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ पैसो की धोखाधडी करके साइबर क्राईम को अन्जाम देते है । इसी तरह आज कल फेक लॉन एप के माध्यम से लोगो को जाल में फंसाकर उनको ब्लेकमेलिंग करते है क्योकि आजकल व्यकित आसान तरीके से कर्ज मिलनें के चक्कर में ऑनलाइन लोन एप का इस्तेमाल करके उनसे लॉन लेते है लोन स्वीकृत करने के दौरान फर्जी कंपनियां आवेदक का फोन हैक कर लेती हैं । किस्ते और ब्याज न चुकाने पर आवेदक के रिश्तेदार, परिचित और स्वजन को कॉल करके अपशब्दो का प्रयोग करते है इस सबंध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला ने आमजन से अपील की है कि वे फेक लॉन एप का प्रयोग करनें से बचे और किसी अधिकृति कम्पनी के आफिस में जाकर ही कर्ज इत्यादि लें क्योकि ऐसे जल्दबाजी में कुछ गल्त हो जाता है इसके अलावा कुछ फर्जी एप को डाउनलॉड को मोबाइल में करनें से मोबाइल पुरा हैक हो जाता है जिससे आपका फोटो डाटा का गल्त इस्तेमाल हो सकता है और अपनें मोबाइल का कन्ट्रोल किसी एप या अन्य एनी डैस्क जैसी एप से एक्सैस किसी अन्जान व्यकित को ना दें और ना ही आवेदक लोन के चक्कर में लिंक पर क्लिक इत्यादि पर क्लिक करें ।

ऐसे में अगर किसी प्रकार की कोई साइबर सम्बंधी शिकायत तुरन्त डॉयल 1930 पर दें ।

रिपोर्ट: विजेश शर्मा

Also Read उड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी मार गिराए

Recent News

Follow Us