
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , घर वाले बोले .....
उरई(जालौन)। प्राइवेटकर्मी ने खेत में खड़े पेड़ पर फंदा बना फांसी लगा ली। राहगीरों ने शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर जांच पड़तला के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सूचना पाकर मृतक के बदहवास परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के एदलपुर गांव निवासी जीतू उर्फ भंतोले (२८) ने सोमवार को पर्वतपुर उरगांव के बीच स्थित खेत में लगे पेड़ से रस्सी का फंदा बना फांसी लगा ली।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो वर्ष से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। इसके पहले भी वह कई बार जान देने की कोशिश कर चुका था। राजस्थान में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। सोमवार को ही घर आया था। शादी नहीं हुई थी। पिता की मौत हो चुकी है। दो भाइयों में बड़ा था। मौत से मां गड्डीदेवी, भाई बीनू का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट :: दीपू द्विवेदी (ब्यूरो चीफ)
Recent News
Related Posts
