
बाइक का संतुलन बिगड़ने के दौरान बाइक सवार जख्मी अस्पताल में चल रहा इलाज।
Updated By Vaibhav
On
सुपौल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भुड़ा गांव के पास एन एच 327 ई रोड पर कल रोज सोमवार की संध्या समय करीब 7:00 बजे एक बाइक का संतुलन बिगड़ने के दौरान बाइक सवार बुरी तरह जख्मी प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद साबिर पिता मोहम्मद यूनुस पिपरा थाना वार्ड नंबर 9 निवासी अपने बाइक लेकर त्रिवेणीगंज से अपने घर पिपरा जा रहे थे ।
इसी क्रम में एन एच 327 ई रोड पर भूड़ा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे चार चक्का वाहन की रोशनी से बाइक चालक का आंख झलपला गया जिसके कारण बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार रोड पर गिर कर जख्मी हो गया। जिसे उक्त जख्मी को राहगीरों के द्वारा आनन-फानन में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उमेश मंडल के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।
रिपोर्ट: मणिकांत कुमार मोनू त्रिवेणीगंज सुपौल।