BREAKING : क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया  संन्यास

BREAKING : क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया  संन्यास

 

दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इसकी जानकारी खुद रैना ने ट्विट कर दी है. इसका मतलब अब रैना ना तो आईपीएल में खेलते नजर आएंगे और ना ही घरेलू क्रिकेट में.


2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था संन्यास

Also Read  ओडिशा के बालासोर जिले में मालगाड़ी और कोरामंडल एक्सप्रेस में टक्कर , 50 लोगों की मौत

इससे पहले सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. मगर वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहे थे. साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेल रहे थे. हालांकि, पिछले आईपीएल 2022 सीजन में रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था

ट्विट कर लिखी ये बात

सुरेश रैना ने ट्वीट में लिखा, ‘देश और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं. साथ ही मैं बीसीसीआई. यूपी क्रिकेट संघ, आईपीएल टीम सीएसके और राजीव शुक्ला का धन्यवाद करता हूं. मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे फैन्स को भी शुक्रिया.’

Recent News

Related Posts

Follow Us