पुलिस ने 5000 के इनामी अभियुक्त को दबोचा ,पुलिस अधीक्षक ने किया मामले का  खुलासा

पुलिस ने 5000 के इनामी अभियुक्त को दबोचा ,पुलिस अधीक्षक ने किया मामले का  खुलासा

उरई (जालौन ) :  आटा थाना पुलिस ने 5 हजार के इनामी के इनामी अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर रेलवे ट्रैक के पास से दबोच लिया। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि अभियुक्त के ऊपर हत्या के प्रयास व गैंगस्टर समेर 9 मामले अलग-अलग थाना कोतवाली में दर्ज है। पुलिस को इस शातिर अभियुक्त की काफी दिनों से तलाश थी। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल  भेज दिया।


पुलिस अधीक्षक रवि कुमार  ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए  बताया कि लूट ,डकैती , जैसे अन्य संगीन अपराधों में साबिर पुत्र अशरफ अली निवासी उदनपुरा कस्बा व थाना कालपी मूल निवासी पूर्वा लकी होटल के पीछे कस्बा व थाना भोगनीपुर फरार चल रहा था। इसके अपराधों को देखते हुए पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही की। काफी तलाश के बाद बदमाश पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

एसपी ने बताया कि एक साल फरार चलने के बाद मंगलवार की सुबह आटा पुलिस को खास मुखबिर ने साबिर का ठिकाना बताया कि वह आटा रेलवे स्टेशन के पास घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। साबिर अपना भेष बदलकर आसपास के जिलों में रहता था। इससे पुलिस के हाथ शातिर अपराधी तक नहीं पहुँच पा रहे थे। उन्होंने बताया कि जालौन जिले के अलावा कानपुर देहात में भी इसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेजा गया। आटा पुलिस की कार्यशैली को देखकर एसपी ने सराहना की।

Also Read प्रेमिका की सहेली से नहीं बनाए संबंध , तो प्रेमिका ने प्रेमी का काट लिया गुप्तांग


दीपू द्विवेदी ब्यूरो चीफ

Recent News

Related Posts

Follow Us