गोवा में बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस के आठ विधायक,बीजेपी अध्यक्ष का दावा !

गोवा में बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस के आठ विधायक,बीजेपी अध्यक्ष का दावा !

बीजेपी अध्यक्ष सतानंद तनावड़े का दावा है कि गोवा में बीजेपी कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री के दिगंबर कामत के साथ सात और विधायक बीजेपी में शामिल हो जायेंगे। यह बीजेपी ने वादा तब किया जब कांग्रेस  के नेता राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस देशभर में अपनी खोई हुई सीटों को पाने के लिए "भारत जोड़ो यात्रा" निकाल रही है। 

वर्ष 2022 फरवरी में ही हुए चुनाव में कांग्रेस ने 40 में से 11 सीटों को प्राप्त किया है जिसमे से बीजेपी ने कांग्रेस से 8 सीटों को छीनने का वादा किया है जो विधायक माइकल लोबो, दिगंबर कामत, दलीला माइकल लोबो, राजेश फलदेसाई, रोडोल्फो फर्नांडीस, अलेक्सो सिकेरा, केदार नायक और संकल्प आमोनकारी को बताया है। जोकि एनडीए में अब 33 विधायक हो जायेंगे। जिससे बीजेपी अकेले गठबंधन की सरकार बना सकती है। जिससे बीजेपी को कोई निर्णय लेने में स्वतंत्रता रहेगी। 

Recent News

Related Posts

Follow Us