
क्यों दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुईं जैकलीन फर्नांडीज ! जानें रोचक तथ्य
दिल्ली पुलिस अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और अभिनेत्री पिंकी ईरानी को दिल्ली पुलिस ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुडी हुई जानकारी के बारे में पूछने और जानकारी को प्राप्त करने के लिए बुलाया है। जिसको स्पष्ट करने के लिए आज दिनांक 14 सितम्बर को दिल्ली पुलिस के सामने दोनों अभिनेत्रियां आमने-सामने बैठकर सुकेश से जुडी हुई गिफ्टों से लेकर मुलाकात और फ़ोन कालिंग तक के बारे में जायजा देंगी। जो दिल्ली पुलिस बातचीत का खाका तैयार किये हुए है।
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश चंद्रशेखर से मुलाकात पिंकी ईरानी ने कराई थी इसलिए जब ये दिल्ली पुलिस के आमने सामने होंगी तभी इस जानकारी का जायजा पुलिस को स्पष्ट रूप में प्राप्त होगा। वैसे ही पुलिस ने इसके पहले ठग सुकेश चंद्रशेखर से नोरा फ़तेही के एक दूसरे से मुलाकात से लेकर गिफ्टों तक 2021 सितम्बर- अक्टूबर में जानकारी प्राप्त की थी जिसमें नोरा फ़तेही ने उनकी पत्नी लीना से उपहार के बारे में बताया था।
Recent News
Related Posts
