
महिला की हत्या का खुलासा , देवर ने इसलिए उतारा था भाभी को मौत के घाट
सिरसा कलार(जालौन):: बीते 5 दिन पूर्व महिला महिला की कुल्हाड़ी से बार कर हत्या करने के एक आरोपी को पुलिस ने दूसरे दिन ही दबोच लिया था इसके बाद एक दूसरा देवर फरार चल रहा था जिसकी तलाश में थाना पुलिस लगी हुई थी जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पूरे मामले का खुलासा एसपी रवि कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीती 10 सितंबर को सिरसाकलार कस्बे के भदेख रोड में पान सिंह की पत्नी पूजा की घर में सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई थी। पान सिंह की तहरीर पर पुलिस ने उसके देवरों मुनेश व राजू पाल पर हत्या की तहरीर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। हत्या के एक दिन बाद ही पुलिस ने गांव के नलकूप से एक आरोपी देवर मुनेश को हिरासत में ले लिया था। जबकि दूसरे देवर राजू पाल को पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस ने मंगलवार को झांसी जनपद के गुरसराय थाना के एक गांव से राजू को पकड़ लिया था। पुलिस पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकारते हुए कुल्हाड़ी व हत्या के दौरान पहने हुए कपड़े गांव स्थित तालाब मेे फेंकने की बात कही है। उसने हत्या का कारण भाभी द्वारा खाना न देने व आए दिन झगड़ा कर अपमानित करने की बात कही थी और पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हुई कुल्हाड़ी बरामद कर ली जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने किया। इसके बाद थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया।
रिपोर्ट :: दीपू द्विवेदी (ब्यूरो चीफ)