-(2).jpeg)
पंच तत्व में विलीन हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव
आज यानी गुरूवार (दिनांक 22 सितम्बर 2022) को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर पंच तत्व में विलीन हो गया है। दुनिया को रुलाने से हँसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे हैं, बल्कि वो अपनी यादें सदा - सदा के लिए छोड़ गए हैं, जो लोगों के बीच अमर हो गयी। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट में किया गया। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की अंतिम विदाई में उनके परिवार के साथ मित्रगढ़, प्रशंसक और फॉलोवर्स बड़ी मात्रा में पहुंचे, और अमर रहे के नारे लगाए।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भारत के सबसे बड़े कॉमेडियन रहे हैं। भारत में कॉमेडी की शुरुआत राजू श्री वास्तव ने ही की है। राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे हैं, जिनकी अंतिम विदाई आज गुरूवार को संपन्न हुई। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की विदाई में उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुनील पाल, मधुर भंडारकर, एहसान कुरैशी आदि श्मशान पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इसके आलावा मीडिया में प्रधानमंत्री मोदी, यूपी मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, गुलसन ग्रोवर, कपिल शर्मा, अक्षय कुमार, सुदर्शन पटनायक और राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने नम आँखों से कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी और इंस्टाग्राम में पिता की अंतिम विदाई को पोस्ट कर धन्यवाद किया।