
भैंस चराने गये युवक की तालाब में डूबने से मौत , घर में मचा कोहराम
लखीमपुर-खीरी।सम्पूर्णानगर,थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र के गांव मजरा पश्चिम इंदिरा नगर कॉलोनी का एक युवक ब्रह्स्पतिवार की शाम को अपनी भैंस चराने के लिए गया हुआ था इसी दौरान तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार तालाब में डूबने वाले युवक का नाम दयाशंकर पुत्र हरिहर है ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक दयाशंकर के हाथ में भैंस की रस्सी फँस जाने से भैंस आंध्रा तालाब में दयाशंकर को खींच ले गई तालाब काफी गहरा होने के चलते दयाशंकर पानी में डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई कुछ दूर पर गांव के लोग मछली का शिकार कर रहे थे उन लोगों ने काफी मेहनत मशक्कत से मृतक के शव को बाहर निकाला मौके पर थाना क्षेत्र रिपोर्टिंग चौकी खजुरिया इंचार्ज अपने पुलिस बल साथ मौके पर पहुंच घटना की वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिवार को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-गोविन्द कुमार