KANPUR :: बारिश के चलते 7 सेकंड में जर्जर मकान जमींदोज , बाल-बाल बचे राहगीर

KANPUR :: बारिश के चलते 7 सेकंड में जर्जर मकान जमींदोज , बाल-बाल बचे राहगीर

कानपुर ::: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने अगले 2 दिन रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। बीते दिन रविवार शाम 7:00 बजे से कानपुर में भी बारिश जारी है। बीते लगभग 18 घंटे से हो रही बारिश से कानपुर बेहाल हो गया है। कहीं सड़कें पानी से लबालब भरी हैं तो कहीं यूनीपोल गिर गया। बारिश के तांडव से दो मकान जमींदोज हो गए। गलीमत यह रही कि इस हादसे में राहगीर बाल-बाल बच गए। 200 मीटर के दायरे में स्थित यतीमखाना, गद्दियाना और रहमानी मार्केट में जर्जर मकान गिर गए। मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं। हादसों के चलते पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। पुलिस जर्जर भवनों के आगे अनाउंसमेंट करा रही है। यतीमखाना क्षेत्र स्थित एक मकान की मालकिन रिजवाना ने बताया कि जर्जर होने की वजह से 6 महीने पहले ही मकान खाली कर दिया था।

गद्दियाना में भी गिरा मकान
भारी बारिश के चलते गद्दियाना हाता स्थित 2 मंजिला मकान गिर गया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर राहत कार्य शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस ने भी जर्जर भवनों के पास अनाउंसमेंट शुरू कर दिया है। जर्जर भवनों से भी लोगों को निकाला जाने का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं रहमानी मार्केट के पास भी एक मकान का जर्जर हिस्सा गिर गया।

Recent News

Follow Us