.jpeg)
पापा की परी की हरकतों से डरकर भागे गजराज
लड़की के अजीबो-गरीब हरकते देखने को तो अक्सर मिलती हैं परन्तु जब एक लड़की स्कूटी को जिक-जैक की तरह चला रही थी तभी गजराज लड़की की हरकत को देख डर जाता है और उसको उस स्थान से भागते बनता है। यह डर किसी वन्य जीव से नहीं है, बल्कि पापा की परी की स्कूटी ड्राइविंग से है।
जब गजराज मतवाली चाल से चल रहा था तो इसी दौरान पापा की परी अपनी स्कूटी लेकर सफर पर निकलती हैं। वहीं, दूसरी ओर गजराज भी आखेट के लिए निकलता है। दोनों को नहीं पता है कि उनका एक दूसरे से मिलन होने वाला है। गजराज सड़क पार कर दूसरी तरफ जाने लगता है। उसी समय पापा की परी भी स्कूटी लेकर आती है। गजराज दूर से पापा की परी को देख समझ जाता है कि अब संतुलन बिगड़ने वाला है। सड़क पर हाथी को देख लड़की पहले से असमंजस में आ जाती है। इसके बाद वह ज़िगजैग ड्राइव करने लगती है। यह देख गजराज को डर लग जाता है। गजराज सोंचने लगता है कि भागने में ही भलाई है। अगर नहीं भागे, तो आज इसकी स्कूटी की वॉट लग जाएगी। यह सोच गजराज तेजी में सड़क से दूसरी तरफ हो जाता है। वहीं, लड़की किसी तरह अपनी बाइक को संभाल पाती है।
Recent News
Related Posts
.jpeg)